केशराम पंकज जी बने राजस्व ग्राम पटेल संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष
निष्पक्ष जन अवलोकन
आशीष पटेल
बलौदा बाजार। राजस्व ग्राम पटेल संघ छत्तीसगढ़ पं.क्र.2870 के प्रांतीय संगठन ने श्री केशराम पंकज जी को जिले में कार्यरत ग्राम पटेलों के हित में निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए जिला कलेक्टर से पटेलों के मूल अधिकार को वापस दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रांतीय संगठन द्वारा उन्हें जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है, प्रदेश संगठन के महासचिव श्री सोभनाथ गुप्ता जी(अंबिकापुर सरगुजा ) उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर बधाई प्रेषित करते हुए संगठन के सभी ऊर्जावान पदाधिकारियों के मन में उत्साह का संचार करते हुए आश्वासन दिया कि संगठन सभी कर्मठ पदाधिकारी उत्कृष्ट कार्य करेंगे उसका इसी तरह सम्मान संगठन करती रहेगी...!
केशराम पंकज को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिलाध्यक्ष बनने के अवसर पर आत्मीय जनों में हर्ष ब्याप्त है. तथा बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित करने वालों में कृष्ण चरण पटेल जिलाध्यक्ष राजस्व ग्राम पटेल संघ बलौदाबाजार, सत्यदेव साहू कोषाध्यक्ष जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, बुद्धेश्वर चन्द्रा अध्यक्ष तहसील बिलाईगढ़, धनीराम साहू अध्यक्ष तहसील भटगांव, खगेन्द्र बंजारे , अवध राम बनर्जी, लालजी साहू सचिव तहसील भटगांव, राधेश्याम पटेल कोरकोटी, लाल लक्ष्मण सिंह ,चन्द्रमणी चन्द्रा तहसील सारंगढ़, चन्द्रमणी मानिकपुरी , देवनारायण जायसवाल संरक्षक, गोविन्द राम जायसवाल , द्वारिका प्रसाद साहू , मलेच्छ राम पटेल अध्यक्ष सोनाखान आदि सभी राजस्व ग्राम अधिकारी ग्राम पटेलों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना संदेश प्रेषित किये है , केशराम पंकज जिलाध्यक्ष ने संगठन के तमाम पदाधिकारियों का एवं बधाई संदेश प्रेषित करने वालों का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संगठन के द्वारा दिए गए दायित्व को निष्ठा पूर्वक काम करते हुए संगठन को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।