राज्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित।

राज्यमंत्री ने स्वच्छता मित्रों को किया सम्मानित।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। 

 हरगांव/सीतापुर। जिले में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री स्वच्छता मित्रों को सम्मानित कर नयी पहल की है। जिले की आदर्श नगर पंचायत हरगांव में पहुंच कर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का समाज के प्रति बहुत बड़ा योगदान है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए कि वह नगर की साफ सफाई में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित रखें। साथ ही साथ उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्यो की प्रशंसा भी की।इसके बाद वह अमन एकेडमी तुर्तीपुर पंहुँचकर गृह विज्ञान की छात्राओं द्वारा बनाये गये व्यंजनों का आनंद लिया। छात्राओं की पाक कला की सराहना करते हुए राज्य मंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां अधिशाषी अधिकारी श्रीश मिश्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा,जिला पंचायत सदस्य अमित भार्गव,अनीस खां,हारून कुरेशी,परवेज आलम,जगन्नाथ प्रसाद, समर बहादुर सिंह,रामनरेश शुक्ला,राजेश सिंह तोमर, राजेश राज,लवकुश शुक्ला, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।