स्वच्छता अभियान के तहत खेरागढ़ में कपड़े के थैले का वितरण, प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर कदम

स्वच्छता अभियान के तहत खेरागढ़ में कपड़े के थैले का वितरण, प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर कदम

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। खेरागढ़। नववर्ष के अवसर पर खेरागढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया। बुधवार को आदर्श नगर पंचायत खेरागढ़ के अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू और अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा के मार्गदर्शन में भूमि फाउंडेशन संस्था की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती ममता गर्ग द्वारा कस्बे में कपड़े के थैले का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य खेरागढ़ को प्लास्टिक मुक्त बनाना और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था। भूमि फाउंडेशन की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती ममता गर्ग और सभासद अमरनाथ कोली ने वार्ड नंबर 04 के निवासियों को कपड़े का थैला वितरित किया और स्वच्छता अभियान के तहत यह समझाया कि जब भी बाजार जाएं, तो प्लास्टिक के बजाय कपड़े के थैले का उपयोग करें। इस दौरान श्रीमती ममता गर्ग ने सभी से अपील की कि वे प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग न करें, क्योंकि यह पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। उन्होंने दुकानदारों से भी अनुरोध किया कि वे ग्राहकों को कपड़े के थैले में ही सामान दें और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा,प्लास्टिक की थैलियां सुविधा के तौर पर तो उपयोग में लाई जाती हैं, लेकिन यह पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। हमें इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई, जिसमें उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और स्वच्छता को बढ़ावा देंगे। इस आयोजन में आईसी टीम लीडर चेतन चौहान, सुपरवाइजर अंकित चौहान, नीरज चौहान और नगर पंचायत खेरागढ़ के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।