मानव जीवन में सदा सत्य का सफर एवं न्याय का वाहन होना चाहिए
मानव जीवन में सच्चाई एवं ईमानदारी का निवाला होना चाहिए।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति का हृदय में शिवाला होना चाहिए
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
कोरांव प्रयागराज। मानव जीवन में सदा सत्य का सफर एवं न्याय का वाहन होना चाहिए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रिय मित्र शिवराम पटेल से पयागपुर रोड पर चिलबिला माण्डा रोड प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एक विशेष कार्य से चिलबिला माण्डा रोड पधारे हुए थे।उसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपसी सौहार्दपूर्ण मुलाकात पयागपुर रोड पर आर०के०पटेल टेन्ट हाऊस के सामने चिलबिला माण्डा रोड प्रयागराज में हुई।आपसी सौहार्दपूर्ण परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव जीवन में सदा सत्य का सफर एवं न्याय का वाहन होना चाहिए क्योंकि मनुष्य की वास्तविक पहचान केवल सत्य एवं न्याय से है।जिस मनुष्य में सत्य एवं न्याय की अलख यदि हृदय में नही जल रही है तो वह किसी भी हालत में मानव कहलाने योग्य नही है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में तनिक भी नही जानते।ईश्वर ने केवल सत्य एवं न्याय के गुणों को जानने के लिए मनुष्य की रचना की है।जब मनुष्य होकर भी वह सत्य एवं न्याय पथ पर नही है तो ऐसा मनुष्य किसी भी कीमत पर मानव कहलाने का हकदार नही है।सत्य है न्याय को न मानने वाले व्यक्ति की परिभाषा दानव या जंगली जानवर से होती है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य तन पाने का मूल धर्म यह है कि सत्य एवं न्याय पथगामी होकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्नों को अपने हृदय में अभिसिंचित करते जाना है और परमार्थ के कार्य करते हुए मृत्युलोक से जन्म मृत्यु के भव बन्धन से मुक्त हो मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि उनके परम मित्र श्री पटेल सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए पूर्ण ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति जैसे अनमोल रत्न उनके आत्मिक आभूषण हैं। जिला मंत्री ने अन्ततः अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि मानव जीवन में सच्चाई एवं ईमानदारी का निवाला होना चाहिए;दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति का हृदय में शिवाला होना चाहिए।इस साहित्यिक एवं मानवीय कर्तव्ययुक्त परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ उनके प्रिय मित्र शिवराम पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल तिवारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।