मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना अंतर्गत 63 जोड़ो ने सात फेरे लेकर बधे विवाह बंधन में
निष्पक्ष जान अवलोकन सोनू वर्मा सिंगरौली /अटल सामुदायिक भवन बिलोजी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह,निकाय योजना के तहत 63 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में ग्रामीण और शहरी इलाकों के दर्जनों दूल्हा दुल्हन ने लिए अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिये। विवाह समारोह में भारी संख्या में दम्पत्तियों के साथ ही बराती भी शामिल हुए । सामूहिक विवाह में जनपदपंचायत बैढ़न अंतर्गत के 40 नगर निगम सिंगरौली के 20 तथा नगरपरिषद बरगवा अंतर्गत के 3 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, नगर पलिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने नव विवाहित जोड़ो पर पुष्प वर्षा कर सुखमय वैवाहिक जीवन का आशिर्वाद दिया। सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की ,डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र द्विवेदी ,पार्षद सीमा जैसवाल , पार्षद अनिल बैश , पार्षद राम नरेश शाह , पार्षद पति गेंदलाल शाह सहित जनप्रतिनिधियों ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की।