डायमण्ड कप नाईट दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

डायमण्ड कप नाईट दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।                                                      रूद्रपुर, देवरिया । उपनगर के खजुहा चौराहा स्थित ग्राउण्ड में शुक्रवार की शाम स्व0 सत्यकेतु चौहान की स्मृति में नाईट दुक्की क्रिकेट टूर्नामेंट डायमण्ड कप 2025 का समापन किया गया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट होने से खिलाड़ियों को खेल खेलने की प्रेरणा मिलती है। तथा उनके अन्दर छिपी प्रतिभा में निखार आता है । खेल अनुशासन को बढ़ावा देता है । खेल से जीवन में अनुशासन की भावना प्रबल होती है ।                    बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच रूद्रपुर और गौरीबाजार के बीच खेला गया । रूद्रपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 वोवर में 5 विकेट गंवाकर 29 रन का स्कोर खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौरीबाजार की टीम बिना किसी नुकसान के 8वें वोवर के अंतिम बॉल पर 30 रन बनाकर विजेता घोषित हुई । मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के आयोजक शैलेश पटेल ने सभी के प्रति आभार जताया । इस दौरान वार्ड के सभासद प्रतिनिधि सज्जाद अली, तारकेश्वर विश्वकर्मा, राजू वर्मा, नन्हे पटेल, दीपक, रवि, विजय, उमा आदि मौजूद रहे ।