जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नव वर्ष पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नव वर्ष पर सभी जनपद वासियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि की कामना की है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में जिलाधिकारी ने कहा है कि सरकार के प्रयासों व विकास परक योजनाओं से यह ललितपुर जनपद नये उत्तर प्रदेश का उभरता हुआ जनपद है। प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच, विकास एवं जनकल्याण की दीर्घकालिक नीतियों व कार्यक्रमों से ललितपुर लगातार नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि बिना भेदभाव एवं जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन जन चौपाल आदि माध्यमों से लगातार प्रयास कर रहा है। आइये हम सब जनपद वासी नये वर्ष में ललितपुर को को उत्तर प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से जुट जायें, जिससे ललितपुर को एक नई पहचान मिले, इसी संकल्प के साथ नव वर्ष का पूरे हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत करें।