महिला उत्पीड़न की घटनाओं में मिलेगा त्वरित न्याय:सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
महिला उत्पीड़न की घटनाओं व पीढ़ित को त्वरित न्याय दिलाने महिला जनसुनवाई का आयोजन 24 दिसम्बर को
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल सिंह ने अवगत कराया है कि अंतर्गत दिनांक 24.12.2024 को प्रातः11 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मे सदस्या, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई की जाएगी, इसके पश्चात महिला बन्दी गृह, बालिका महिला गृह व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक आवेदिकाओं की सुगमता के दृष्टिगत प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में सदस्या, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती अर्चना पटेल की अध्यक्षता में 24.12.2024 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस महिला जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।