कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं से नहीं रहेगा वंचित, ग्रामीण परिवारों का होगा जीरो पॉवरटी सर्वे: डीएम
डीएम ने ग्राम धौजरी में घर-घर भ्रमण कर योजनाओं के आच्छादन की जानी हकीकत, चौपाल में अधिकारियों को दिये निर्देश
वृद्धा फूला सहरिया के घर पहुंचे डीएम, मौके पर दिलाया खाद्यान, गैस चूल्हा और सिलेण्डर,
जल्द ही आवास, पेंशन, शौचालय, जॉबकार्ड, बच्चों को स्कूल में दाखिला और स्पॉन्सर योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने का किया वादा,
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। सरकार की महत्वाकांक्षी व जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल स्तर पर सत्यापन हेतु गुरुवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिले के तहसील ललितपुर अंतर्गत ग्राम धौजरी में चौपाल लगायी और ग्राम में भ्रमण कर ग्रामीण परिवारों की आर्थिक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम में भ्रमण कर घर-घर जाकर प्रत्येक परिवार से सरकारी योजनाओं के आच्छादन की हकीकत जानी और नये लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभ दिलाये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार इन योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए, इस हेतु प्रत्येक ग्राम में निवासरत परिवारों का जीरो पॉवरटी सर्वे कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्थलीय सत्यापन के दौरान पाया गया कि ग्राम में कुल 125 परिवार निवास कर रहे हैं, जिनमें 651 सदस्य हैं। गांव में 125 बच्चे विद्यालय जाते हैं। गांव में मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत 65 परिवार लाभान्तिव हो रहे हैं। वृद्धावस्था पेंशन से 16, विधवा पेंशन से 11 तथा कन्या सुमंगला योजना से 19 लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार 25 परिवारों को किसान सम्मान निधि मिल रहा है तथा 103 परिवारों के राशन कार्ड बने हैं। मनरेगा योजनान्तर्गत 73 परिवारों के जॉबकार्ड बने हैं, वहीं 37 परिवारों श्रम विभाग पंजीकृत है। गांव में 58 परिवारों के आयुष्मान कार्ड बने हैं तथा 01 लाभार्थी को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। गांव में 03 परिवार स्वयं सहायता समूह से जुड़े हैं तथा 122 परिवारों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत कनेक्शन दिये गए हैं, 109 परिवारों के शौचालय बने हैं तथा गांव में 108 घरों में बिजली के कनेक्शन हैं। मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में कैम्प लगाकर नये लाभार्थियों का चयन किया जाए और अपात्रों को योजनाओं से बाहर किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ग्राम की वृद्ध महिला फूला सहरिया के घर पहुंचे। उन्होंने मौके पर वृद्ध महिला का मोबाइल नम्बर आधारकार्ड से लिंक कराते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराया तथा उज्ज्वला योजनान्तर्गत गैस चूल्हा व सिलेण्डर प्रदान किया तथा वृद्ध महिला फूला सहरिया को आश्वासन दिया कि जल्द ही उसे आवास योजना व पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाएगा और बच्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाकर स्पॉन्सर योजना का लाभ दिलाया जाएगा।चौपाल में नन्ही सहरिया, शान्तिबाई ने पिछले पांच वर्षों से विधवा पेंशन एवं कुंजी सहरिया व अनन्तराम ने शौचालय बनवाने की मांग उठायी, इस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को समस्या के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।* ग्रामीण महिला कामिनी देवी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कुछ समय पहले उसके पुत्र व पुत्रवधु की मृत्यु हो जाने के कारण पोते व पोती का भरण-पोषण वह स्वयं करती है, उसके पास थोडी सी खेती है, इसके अलावा आय को कोई दूसरा साधन नहीं है, उसने अपने पोते व पोती की पढ़ाई हेतु जिला प्रशासन से मदद मांगी, *जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों को स्पॉन्सर योजना का लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।* इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, खण्ड विकास अधिकारी बिरधा, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।