एसपी ने जुमे की नमाज महापरिनिर्वाण दिवस के दौरान शहर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, सुरक्षा व्यवस्था डयूटी में तैनात पुलिस बल को चेक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया।
मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों के करायी जा रही निगरानी,
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा जुमे की नमाज व महापरिनिर्वाण दिवस के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शहर क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था डयूटी में तैनात पुलिस बल को चेक कर सभी को ड्यूटी के दौरान दंगा नियन्त्रण उपकरणों को धारण करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय के निर्देशन में जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रन्तर्गत मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल के अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया । महोदय द्वारा सभी को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये । जुमे की नमाज के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया । जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर क्यूआरटी टीमों को लगाकर तथा अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी । स्थानीय अभिसूचना ईकाई ललितपुर सहित अतिरिक्त पुलिस बल की सादे कपडों में डयूटियां लगाई गयी है जोकि सभी गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखें हुये है । मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी करायी जा रही है । ललितपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर 24/7 राउण्ड द क्लॉक सतर्क निगरानी रखी जा रही है ।