मृत अवस्था में पड़ा मिला गौवंश, पशु पक्षी नोच नोच कर खा रहे थे शव
सूचना पर पहुंचे आलाधिकारी, मृत गौवंश को करवाया दफ़न
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंधेशी पचार में एक मृत गोवंश के शव को जानवरों व पक्षियों द्वारा खाए जाने की सूचना मिलते ही आलाधिकारियों में हडकंप मच गया।. जिसके बाद अधिकारीयों ने मौके पर पहुँच कर मामले का संज्ञान लेते हुए मृत गोवंश के शव को गड्डा खोदकर जमीन में दफनाया. मृत गोवंश के शव की काफी दिनों से दुर्दशा हो रही थी. जिसकी सूचना मिलने पर आलाधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया।
ग्राम पंचायत कंधेशी पचार में एक मृत गोवंश को पशु पक्षियों द्वारा नोच नोच कर खाए जाने की सूचना मिलते ही भरथना उपजिलाधिकारी सुशांत श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लेते हुए आलाधिकारियों को निर्देशित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी बी. एस.वर्मा. ग्राम सचिव स्नेहलता तथा ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश दिवाकर ने उक्त मृत गौवंश के शव को गड्डा खोदकर जमीन में दफनाया।.
उक्त मृत गौवंश कहा से आया फिलहाल इसका कुछ पता नहीं चल सका है।. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार मृतक गौवंश का शव किसी और गांव् के व्यक्ति द्वारा लाकर फेंका गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने मृत गौवंश के शव को दफनाया। और ग्रामीणों को जानवरों के साथ खिलवाड न करने की हिदायत दी।