जारी पेट्रोल पंप पर विधायक बारा ने जरूरतमंदों को दिया कंबल
कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंदों तक कंबल पहुंचाना हमारा लक्ष्य
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
बारा प्रयागराज। रविवार को विधायक डॉ वाचस्पति ने जारी स्थित पेट्रोल पंप पर 150 जरूरतमंदों और असहाय महिलाओं में कंबल का वितरण किया।मुख्य अतिथि विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना एक पुनीत कार्य है। हर जरूरतमंद महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों आदि के लिए ठंड से राहत के लिए कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। आगे कहा कि हमारा सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। बाबा भैया की तरह क्षेत्र का हर समाजसेवी इस पुनीत कार्य में आगे आए।कार्यक्रम में मौजूद ब्लॉक प्रमुख जसरा अजीत सिंह ने बताया कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना ही हमारी प्राथमिकता है। इस कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों को कम्बल दिए जा रहे हैं। विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने बताया कि विधायक जी के द्वारा 150 कंबल का वितरण किया गया यह कार्यक्रम आगे भी होना है, हर जरूरतमंदो तक कंबल पहुंचाने का लक्ष्य है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु वाचस्पति, अपना दल एस के नेता फूलचंद पटेल, पेट्रोल पंप संचालक बाबा भैया, ग्राम प्रधान जारी बिहारी लाल जायसवाल, श्यामाकांत मिश्रा, राजकुमार पटेल, संदीप पटेल, मुराद अहमद, मुकेश सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।