विद्युत विभाग की मनमानी से राजमार्ग मे नौकरी करने व विद्यालय जाने वाले छात्राओं को बिजली ना मिलने से काफी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। विधुत विभाग द्वारा विधुत कटौती का अब कोई निश्चित समय नही रहा है। कब रोस्टिंग की जा रही है इसका उपभोक्ताओं को पता ही नही है। और ना कोई जानकारी विद्युत विभाग से आवाम मे शाया भी नहीं की जाती है। यहां नगरीय क्षेत्र में 22 घण्टे विधुत आपूर्ति करने का आदेश है। वहां मात्र 15 घण्टे ही विधुत आपूर्ति की जा रही है। नगर क्षेत्र में विधुत रोस्टिंग का समय सुबह 6 बजे से 7ः30 बजे तक व शाम को तीन बजे से लेकर साढे चार बजे का है। लेकिन करीब एक सप्ताह से सुबह 6 बजे विधुत आपूर्ति बन्द की जाती है। जिसके आने का कोई समय निर्धारित नही है। इसी तरह दिन भर में कई बार विधुत कटौती की जाती है। सुबह के समय विधुत कटौती से कस्बे के वासी काफी परेशानी मे रहते है। राजमर्रा की नौकरी करने वाले,विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को सुबह बिजली न मिलने के कारण इस ठंडक में काफी असुविधाएं होती है। इस सम्बन्ध में एसडीओ शम्भूनाथ से बात की गयी तो उन्होने बताया कि सुबह के समय 33 हजार की लाइन में तकनीकी दिक्कत आ जाती है जिसके लिए हाई प्रेशर मशीन मंगाकर उसे दुरूस्त कराया जायेगा।