पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट तथा बाएं हाथ में लगी गोली, अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस हुए बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा: जनपद में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा एक इनामी वांछित को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के विरुद्ध जनपद इटावा समेत अन्य जनपदों के विभिन्न थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज है. उक्त अभियुक्त के ऊपर दस हजार रूपए का इनाम भी घोषित है. बीते सोमवार की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी।
थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत खेडा नहर पुल के तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान गाँव वैदपुरा की ओर से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उक्त अभियुक्त को रोकने का प्रयास किया। तो अभियुक्त तेजक रफ़्तार से भागने लगा. जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त का पीछा किया गया. तो उसने स्वयं को घिरता देख पुलिस टीम पर तीन राउंड फायर कर दिए. जिसमे से एक गोली थानाध्यक्ष वैदपुरा की बुलेट प्रूफ जेकेट तथा एक गोली बाएं हाथ में भी लगी. पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में एक गोली अभियुक्त के दायें पैर में लगी है. जिसे घायल आवस्था में रात लगभग 12बजे ग्राम जैतिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त राजू पुत्र लालाराम निवासी ग्राम नदरई थाना कासगंज जनपद कासगंज की जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस बरामद किये गये. साथ ही बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है. साथ ही गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्सएक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।