सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में टूटे ताले, पुलिस जांच में जुटी

चौबीसों घंटे सुरक्षा के घेरे में रहने वाली मंडी समिति में चोरो ने मचाया आतंक

सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा में टूटे ताले, पुलिस जांच में जुटी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना: कोतवाली क्षेत्र के कृषि उत्पादन मंडी समिति को बीते शुक्रवार की रात चोरो ने अपना निशाना बनाया है. मंडी समिति पर चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मियों का कडा पहरा रहता है उसके बाबजूद भी बीती रात चोरों ने उक्त चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.  चोरो ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार की पंद्रह दुकानों के ताले तोड़कर उनमे रखे रुपयों पर अपने हाथ साफ़ किये है. चोरो ने बारी बारी से प्लेटफार्म तीन व चार की दोनों ओर बनी टट्टर नुमा पंद्रह दुकानों के ताले तोड़कर उनमे रखे रुपयों को चुराया है।. जिसके बाद चोर सुबह होने से पहले घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग गए. उक्त घटना के दौरान व्यापारियों की दुकान में रखे हजार दो दो हजार रूपए ही चोरो द्वारा चुराए गए है।.   

भरथना की कृषि उत्पादन मंडी समिति में बीते शुक्रवार की रात भी सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा था किन्तु चोरों ने मौका देखते ही एक दर्जन से अधिक दुकानों को अपना निशाना बनाया और दुकानों में रखे रुपये अपने साथ ले गए।. जिसके बाद जब सुबह व्यापारी दुकान खोलने के लिए अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उन्हें अपनी अपनी दुकानों के ताले टूटे हुए दिखाई पड़े. जिसके बाद गल्ला व्यापारियों में हडकम्प मच गया. गल्ला व्यापारी  प्रशासन के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए नजर आये।  

सूचना मिलते ही भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर घटना की जांच करने में जुट गए.  घटना का शिकार हुयी दुकानों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक ने  व्यापारियों को आश्वासन दिलाते हुए बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है.। 

उक्त चोरी की घटना का शिकार हुए गल्ला व्यापारी व आढ़तियों में नरेन्द्र कुमार, मान सिंह, हाकिम सिंह, सीटू यादव, ब्रजराज सिंह, यदुनन्दन, इंद्रपाल सिंह, बबलू यादव, मेहरवान सिंह, सुखवीर सिंह, सतेन्र्  सिंह, चरण सिंह, सुखवेन्द्र सिंह, राज कमल,जितेन्द्र समेत एक दर्जन से अधिक व्यापारी शामिल है। जिनकी दुकान पर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गोलक में रखे कुछ कुछ रूपए लुटे गये हैं।.