चोरी की योजना बनाते हुए पांच गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा। जनपद में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा चोरी की योजना बना रहे 5लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त कुछ दिन पूर्व ही दो जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है. जिनके विरूद्ध अलग अलग जगहों से चोरी के मामले दर्ज है. गिरफ्तार किये अभियुक्तों के पास से 2300 रूपये, 02 लोहे के जंगले, 01 घण्टा एवं चोरी करने के दौरान उपयोग किये जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए है।.
बीते शनिवार को थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा केन्द्रीय कारागार महोला तिराहा फूलापुर पर चेकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर होला स्कूल के पास ऑटो में बैठकर पुनः चोरी करने की योजना बना रहे चार शातिर लुटेरों को तडके सुबह लगभग तीन बजे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गए चारों अभियुक्तों के पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण भी बरामद हुए।.
उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि बीते 26 दिसम्बर की रात ग्राम नगला बल्देव के पास बने राधा कृष्ण मन्दिर से घण्टों की चोरी की थी । तथा निर्माणाधीन विद्यालय आश्रम पद्दति नगला हीरालाल से 5-6 दिवस पूर्व लोहे के जंगले चोरी किये थे । उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग चोरी करके माल को ऑटो में लादकर कबाड़ी आफताब को को बेच देते हैं ।
गिरफ्तार किये गए पांचों अभियुक्त गौरव राजपूत निवासी ग्राम पचावली, छोटू उर्फ राधाकृष्ण निवासी ग्राम सियापुर बाबू ,गोलू उर्फ गोविन्द निवासी ग्राम सियापुर बाबू , शिवपाल उर्फ अरविन्द निवासी ग्राम सियापुर बाबू थाना वैदपुरा तथा कबाड़ी आफताब पुत्र शकील निवासी पुरानी रसूलपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद हाल पता ऊसर अड्डा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा है।.
गिरफ्तार किये गए पांचो अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रीम कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।.