क्रिकेट महाकुंभ के सातवें दिन प्रशासन सुपरकॉप्स ने दर्ज की शानदार जीत

क्रिकेट महाकुंभ के सातवें दिन प्रशासन सुपरकॉप्स ने दर्ज की शानदार जीत

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। खेरागढ़। विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के सातवें दिन रोमांचक मुकाबला पुसैता यूनाइटेड और प्रशासन सुपरकॉप्स के बीच खेला गया। पुसैता यूनाइटेड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में प्रशासन सुपरकॉप्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुसैता यूनाइटेड की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन प्रशासन सुपरकॉप्स की सधी हुई गेंदबाजी के सामने 6 विकेट खोकर केवल 105 रन ही बना सकी। इस तरह प्रशासन सुपरकॉप्स ने 29 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। प्रशासन सुपरकॉप्स के ऑलराउंडर प्रकाश ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उनकी शानदार बल्लेबाजी और कुशल गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चेयरमैन सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’, सभासद हरदेश अग्रवाल और सभासद पवन सिकरवार ने विजेता टीम प्रशासन सुपरकॉप्स और मैन ऑफ द मैच प्रकाश को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।