रॉग साइड घुसी ट्रक ने भदोही बाइक सवार को कुचला हुई मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
ज्ञानपुर,भदोही:- नववर्ष पर इंट्री न खुलने के कारण रांग साइड घुसी ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। चील्ह थाना क्षेत्र के औराई भदोही मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास श ट्रक संख्या यूपी,70एच.टी. 7129 से दबकर ओम प्रकाश यादव 32 वर्ष पुत्र माता प्रसाद यादव की मौत हो गई। मृतक औराई थाना क्षेत्र के सहसेपुर गांव का निवासी बताया गया है। बताया जाता है कि ट्रक के अगले पहिए के नीचे बाइक सवार फंसा रहा। पुलिस ने ट्रक को पीछे कराकर ओम प्रकाश को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई में लगी है। बताया गया कि ओम प्रकाश यादव बाइक संख्या यूपी 66 के 9485 से रविवार को मिर्जापुर किसी कार्य से आया था। शाम वह वापस अपने घर सहसेपुर लौट रहा था। मिर्जापुर औराई मार्ग पर पुरजागीर गांव के पास राग साइड से आ रही गैस एजेंसी की ट्रक संख्या ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ओम प्रकाश ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह ने ट्रक चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है।