मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 4 लोग गिरफ्तार
सीओ महसी डी के श्रीवास्तव ने दी जानकारी
निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह। बहराइच।हरदी थाने में 09.10.2024 को 14 वर्षीय नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-382/24 धारा 137,87,74,143 BNS व 5m/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित घटना के क्रम में वादिनी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपर्हता की बरामदगी व मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के क्रम आज दिनांक 05.01.2025 को ग्राम कुन्हूपुर दा0 बिहारी पुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी से 04 नफर अभियुक्तगण 1.राम चन्दर पुत्र शिवराम उम्र करीब 46 वर्ष निवासी ग्राम कुन्हूपुर दा0 बिहारी पुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी 2. विद्या देवी पत्नी राम चन्दर उम्र करीब 45 वर्ष निवासी ग्राम कुन्हूपुर दा0 बिहारी पुर थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी 3.दिलीप कुमार उर्फ शिवकेश यादव उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी प्रतापगंज पोस्ट बजहा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी 4. अरुण कुमार उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र राम नरेश निवासी ग्राम कोरैली पोस्ट परसेहरा थाना हैदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया व बाद विधिक कार्यवाही गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय एनआईए लखनऊ रवाना किया गया । हरदी थाना पर दिनांक 09.10.2024 को 14 वर्षीय नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-382/24 धारा 137,87,74,143 BNS व 5m/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित घटना के क्रम मे दिनांक 22.10.2024 को वादिनी मुकदमा की तहरीरी सूचना पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अपर्हता की पतारसी सुरागरसी के क्रम मे पीडिता को दिनांक 26.11.2024 को अभियुक्त जसवीर सिंह यादव पुत्र लाला राम यादव निवासी उदारा थाना पवाया जनपद शाहजहाँपुर के घर से बरामद करते हुये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसमे जानकारी प्राप्त हुयी कि अभियुक्त जसवीर द्वारा पीडिता को मानव तस्कर के गिरोह के सदस्यो से रुपया 85000 भुगतान कर विवाह के लिये खरीदा गया था, विवेचना के क्रम मे दिनांक 13.11.2024 को अभियुक्त जसबीर सिंह को शाहजहाँपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपर्हता को अभियुक्त जसवीर को बेचा गया था । अभियुक्त दीप सिंह व अन्य स्रोतों से जानकारी प्राप्त हुयी कि पीडिता को किसी द्वारा बहला फुसला कर अपने घर से बुलाया गया था । जब पीड़िता उस व्यक्ति के बहलाने फुसलाने मे आकर अपने घर से दिनांक 09.10.2024 को लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुँचे तो अभियुक्त दिलीप यादव उपरोक्त जोकि पेशे से ड्राइवर है जिसका मानव तस्करी गिरोह मे यह काम है कि वह रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन आदि पर भूल भटककर आयी हुयी लड़कियों/महिलाओ को काम दिलाने के नाम पर उन्हे अपने झांसे में लेकर गिरोह के सरगना विद्या देवी व उसके पति राम चन्द्र उपरोक्त से अपना कमिशन (रुपया) लेकर उसके घर पहुँचा दिया । इसके बाद गिरोह के अन्य सदस्य दीप सिंह व अरुण कुमार की यह भूमिका थी कि वे झांसा देकर लायी हुयी अपर्हता की फोटो/ विडियो को दिखाते हुये उसे किसी व्यक्ति से भुगतान लेकर शादी आदि के नाम पर बेचने की व्यवस्था करे । इसी क्रम मे विधा देवी व रामचन्द्र व दीप सिंह व अरुण कुमार मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता को अभियुक्त जसवीर के घर वालो को दिखाते हुये जबरदस्ती पीडिता को अभियुक्त जसवीर से 85000 रुपया लेकर उसे बेच दिया व कमिशन आपस मे बांट लिया । उक्त प्रकरण मे थानाध्यक्ष हरदी श्री कमल शंकर चतुर्वेदी द्वारा उच्चाधिकारीगण से निर्देश प्राप्त करते हुये गहरायी से साक्ष्य संकलन करते हुये घटना के तह मे जाकर न केवलअपर्हता को बरामद कर मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से मुक्त कराया गया अपितु पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुये अभियुक्त गण को गम्भीर धाराओ मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है थाना हरदी पुलिस की उक्त कार्यवाही से पीडिता के परिवार व क्षेत्र वासियो मे पुलिस के प्रति विश्वास की भावना मे वृद्धि हुयी है ।