हरबर्टपुर नगर पालिका में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीरू देवी ने डोर टू डोर प्रचार अभियान किया तेज
निष्पक्ष जन अवलोकन - विनोद कश्यप हरबर्टपुर नगर पालिका नगर निकाय चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती नीरू देवी ने अपनी टीम व मातृशक्ति के साथ डोर टू डोर प्रचार अभियान वार्ड संख्या 4 -5 मैं घर घर जाकर एवं प्रत्येक मतदाता से मिलकर भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर श्रीमती नीरू देवी भारी मतों से विजय बनाने की अपील की । प्रचार अभियान के अंतर्गत बड़े बुजुर्गों माता बहनों का भरपूर प्यार व आशीर्वाद प्रत्याशी को मिल रहा है। यह अवसर पर जगपाल चौधरी मनोज राठौर रविकांत ,संग्राम सिंह पुंडीर जी, विनोद कश्यप जी दिनेश कौशिक जी ,ऋषभ अग्रवाल जी आदि मातृशक्ति प्रचार अभियान में शामिल ।