गड़ौरा चीनी मिल को गन्ना आवंटन के विरोध में प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन
रामनारायन
कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के बेलवा घाट क्रय केंद्र से जुड़े गांवों का गन्ना गड़ौरा चीनी मिल को आवंटित किए जाने के विरोध में सोमवार को किसानों के एक समूह ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि हम लोग अपना गन्ना महराजगंज के सिसवा बाजार की चीनी मिल को आपूर्ति करते हैं। अपना गन्ना हम गड़ौरा चीनी मिल को नहीं देंगे।
प्रदर्शन कर रहे श्रीकांत राव, अमरनाथ द्विवेदी, अजय राव, फुन्नी दूबे, सच्चितानंद दूबे, आलोक राव, आशु गोविंद राव, मुकेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सुग्रीव तिवारी, श्याम, गोल्डेन, सुरेंद्र चौरसिया, नागर यादव, शुभंकर प्रसाद, शैलेश यादव, मारुतिनंदन, संदीप शर्मा, भोले सिंह, नरेश यादव, सीताराम, सैयद, रामनगीना, उदित नारायण, अंगद सिंह और बृजेश आदि का कहना है कि गड़ौरा चीनी मिल पर किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। अगर गन्ने की आपूर्ति की गई तो पुनः भुगतान फंस जाएगा। गन्ना समिति के सचिव दीपक वर्मा ने बताया कि अभी कोई गन्ना तौल केंद्र गड़ौरा चीनी मिल को आवंटित नहीं किया गया है।