योगी सरकार की पुलिस अपराधियों पर कस रही है शिकंजा

योगी सरकार की पुलिस अपराधियों पर कस रही है शिकंजा

निष्पक्षजन अवलोकन

राहुल शर्मा।

मथुरा/थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा वाचित चल रहे तीन वारंटी गिरफ्तार मथुरा से ब्यूरो रिपोर्ट एसएसपी के निर्देश में मगोर्रा पुलिस ने वांरटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया,विभिन्न अपराधों में वंचित चल रहे हुकुम ,बलवीर ,शेरसिंह निवासी सौसा थाना मगोर्रा को आज गांव सौसा थाना मगोर्रा से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहित तोमर ,उपनिरीक्षक रविन्द्र, उपनिरीक्षक पविन्द्र, आदि टीम रही।