भाकियू के मंडल प्रभारी फैसल मलिक व फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया द्वारा जरूरत मंदो मे कंबल वितरण किए गए

भाकियू के मंडल प्रभारी फैसल मलिक व फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया द्वारा जरूरत मंदो मे कंबल वितरण किए गए

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। जरूरत मंदो की मदद करना सच्ची मानवता की मिसाल होती है। उक्त विचार भा कि यू टिकैत युवा विंग के अयोध्या मंडल प्रभारी फैसल मलिक द्वारा पालिका मार्केट में आयोजित भीषण ठंड में जरूरत मंदो को कम्बल वितरण कार्यक्रम में सीओ जगत राज कनौजिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में परेशान लोगों को गर्म कंबल वितरित करना सच्ची मानवता है। शासन प्रशासन ठंड से बचने के तमाम उपाय तो करता ही है। किंतु जब समाज के कुछ जिम्मेदार लोग आगे आकर ऐसे अच्छे कार्यक्रम करके लोगो का उद्धार करते है। इसी तरीके की व्यवस्था को ऐसे पुनीत कार्य को करने वालों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है,कार्यक्रम आयोजक फैसल मलिक ने कहा कि जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से चीज उपलब्ध कराने पर जितना सुकून मिलता है जिसकी व्याख्या की नहीं जा सकती वरिष्ठ किसान नेता लाल जी यादव ने कहा कि टिकैत का जीवन किसानों और समाज को समर्पित था उन्हीं की प्रेरणा से आज इस कार्यक्रम को करने का मौका मिला। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीओ जगत राम कनोजिया फतेहपुर,मोहम्मद अशफाक,रसूल अहमद उर्फ़ गुल्ले,मोहम्मद कलीम उर्फ मुनिया,संतोष कुमार,अरविंद यादव,सनी वर्मा,रामजी वर्मा बॉबी सिंह,असद उर्फ आसू,शाहिद,आरपी सिंह,अज्जू नेता,राजा अली, रवि जायसवाल,मोहम्मद इस्माइल,राजकुमार गुप्ता आदि दर्जनों किसान नेता मौजूद रहे।