बढे दामों पर बिक रहे हैं यूरिया सरकारी समिति बिशनपुर विश्राम

बढे  दामों पर बिक रहे हैं यूरिया सरकारी समिति बिशनपुर विश्राम

निष्पक्ष जन अवलोकन । बदरू जमा चौधरी। (पचपेड़वा) जनपद बलरामपुर यारियां के लिए ठंड में विशनपुर विश्राम सहकारी समिति पर उमड़े किसान विकासखंड पचपेड़वा क्षेत्र के बिशनपुर विश्राम न्याय पंचायत में स्थित सहकारी समिति पर मंगलवार को ठंड के मौसम में सुबह से ही यूरिया खाद के लिए किसान की लंबी कतारे देखी गई। बता दे की रवि की फसल बुवाई के बाद सिंचाई कर चुके किस को अब यूरिया खाद की आवश्यकता है। बिशनपुर विश्राम सहकारी समिति पर खाद मिलने की सूचना पर सुबाह से विशनपुर विश्राम की । किसान की भारी भीड़ जमा हो गई। कत्तर में खड़े होकर लोग खाद के लिए। सूत्रों से जानकारी आई समिति पर बिकने वाली यूरिया का रेट 350 390 रुपया बोरी खाद्य प्राप्त किया। इस संबंध में सहकारी समिति के सचिव इरफान ने बताया कि 400 बोरी यूरिया खाद आया है। लाइन में खड़े सभी किसने भारत नेपाल के लगोगे खाद मिल सकता है नहीं तो हमारे रिश्तेदार सभी हो आए हो सभी भी लाइन में खड़े हो इसी तरह खाद वितरण किया जाएगा हमारे संवाददाता फोन पर संपर्क किया सरकारी समिति की अधिकारी से बात किया गया तो फोन उठा कर उन्होंने कट दिया