भदोही पहुंचें अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव राजेश तिवारी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज में ज्ञानपुर रोड पर स्थित एक लॉन में कांग्रेस के नेता माबूद खान के तरफ से शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजली अर्पित की गई और गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव और छत्तीसगढ़ सरकार में पूर्व मंत्री रहे राजेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि रहे। मालूम हो कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर 28 दिसंबर को हर वर्ष गोपीगंज निवासी कॉंग्रेस नेता माबूद खान असहाय, गरीबों, वृद्धो, दिव्यांग जनों को कम्बल का वितरण करते है लेकिन इस वर्ष देश के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद पुरे देश में सात दिन तक राजकीय शोक मनाया गया, जिसके क्रम में गोपीगंज में यह कार्यक्रम शुक्रवार को रखा गया। जहां पर कॉंग्रेस के नेताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किया। इसके बाद सभी गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने माबूद खान के इस कार्य की खूब सराहना क़ी। तथा पत्रकारों से बातचीत के दौरान कॉंग्रेस के सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि सरकार टैक्स बढ़ाकर गरीबों का कमर तोड़ रही रही है। कहा कि हमारी सरकार आएगी तो छत्तीसगढ़ में तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी। देश की जनता भाजपा के शासन से ऊब चुकी है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मक़सूद खान, मणिनन्दर मिश्रा, निर्तमान अध्यक्ष राजन दुबे, जगदीश पासी, राकेश मौर्य, मुस्तफा अहमद, परवेज हासमी, नागेश अग्रहरी, आनन्द मौर्य, आकाश मिश्रा, सुरेश चंद्र मिश्र, वशीम राइन, चाँद बाबू राइन, अबुल वफा, सन्तोष पाल, बबलू खान, पैगाम राइन, रोशन अली, रेहान खान, नूर आलम, सभासद गोल्डेन, कल्लू अंसारी, मनीष मौर्य, रवि कुरील समेत भारी संख्या में लोग उपस्थिति रहे।