ट्रेनों का ठहराव ना होने से नगर की जनता परेशान
रेलमंत्री से की जा रही प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग, आये दिन सौंपे जा रहे ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव ना होने का कारण नगर की जनता काफी परेशान है. जिसको लेकर भरथना के तमाम संभ्रांत नागरिक, व समाजसेवी आये दिन रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपते आ रहे. किन्तु प्रमुख ट्रेनों का ठहराव अभी तक भरथना स्टेशन पर नहीं हो सका है।
कोरोना काल से पूर्व भरथना रेलवे स्टेशन पर महानंदा, तूफ़ान एक्सप्रेस जैसी तमाम बड़ी ट्रेनों का ठहराव विधिवत होता था. किन्तु वैश्विक महामारी के बाद भरथना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना के बराबर हो गया. कोरोना काल के बाद से भरथना नगर के तमाम संभ्रांत नागरिकों तथा समाजसेवियों द्वारा कई बार रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा जा चुका है. जिसके परिणामस्वरूप गोमती एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत लोकल मेमू ट्रेनों का ठहराव तो भरथना स्टेशन पर हो गया है. किन्तु दूर दराज यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भरथना स्टेशन पर होना अभी भी बाकी है.
इसी क्रम में रविवार की सुबह भी नगर के जिम्मेदार नागरिको, समाजसेवियों तथा व्यापारियों द्वारा रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक मनोज पोरवाल को सौंपा गया. जिसके जरिये से भरथना स्टेशन पर बंद मुरी, लिंक, महानंदा,एवं संगम एक्सप्रेस का पुनः ठहराव किये जाने की मांग की गयी. उक्त ट्रेनों का ठहराव भरथना में ना होने से नगर के व्यापारी तथा आम जनता काफी परेशान है. साथ ही जम्मू मेल,लिंक एक्सप्रेस, हावड़ा कालका नेता जी एक्सप्रेस एवं नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी की गई. इसी क्रम भरथना स्टेशन के उत्तर व दक्षिण दिशा में खाली पड़ी जगह में अतरिक्त ट्रेन की दो पटरियां बिछाए जाने का सुझाव भी रेलमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से भेजा गया।
ज्ञापन देने के दौरान, देवाशीष चौहान, रीतेश कुमार, ब्रजेश पोरवाल, सुरेन्द्र कुमार, अमित अग्रवाल, शिवांग त्रिपाठी, अमित गुप्ता, भावेश कुमार, शशांक त्रिपाठी, आनंद शर्मा समेत तमाम जिम्मेदार नागरिक व व्यापारी मौजूद रहे।