माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुम हुई मार्कशीट छात्र परेशान
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गुम हुई मार्कशीट छात्र परेशान नीतीश कुमार सन ऑफ चक्रधर ग्राम बेनीपुर पाली पर्दवा के निवासी हैं प्रार्थी दिनांक02/01 2025 समय 11:00 अपने गांव बेनीपुर पाली से मऊ आ रहा था कहीं पर इसकी मार्कशीट गिर गई और बहुत ढूंढने के बाद नहीं मिली तो या अपने मार्कशीट का एप्लीकेशन लिखकर मऊ थाना में जाकर दिया
सविनय निवेदन हैं की मेरा नाम नितीश हैं। मैंने 2013 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से दसवीं बोर्ड की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हैं। मेरा रोल नंबर 2074419 हैं। मेरी दसवीं बोर्ड की अंकतालिका कही पर खो गई हैं। मुझे गवर्नमेंट भर्तियों के फॉर्म भरने के लिए और आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए मुझे मेरी डुप्लिकेट मार्कशीट (अंकतालिका की प्रतिलिपि) की आवश्यकता हैं। आवश्यक दस्तावेज की कॉपी आवेदन पत्र के साथ संलग्न हैं।अत: आपसे निवेदन हैं की आप मुझे मेरी मार्कशीट की प्रतिलिपि प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा