किशोरी को भगा ले गया फुफा, पुलिस ने जेल भेजा

निष्पक्ष जन अवलोकन

किशोरी को भगा ले गया फुफा, पुलिस ने जेल भेजा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक किशोरी को उसका फु्फा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। काफी तलाश करने के बाद किशोरी का कोई पता नहीं चला तो उसके बाद किशोरी के पिता ने उसके खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। आज शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी फुफा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल राजेन्द्र सिंह पुण्डीर ने बताया कि बीती 13 नवम्बर की रात क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को उसका सगा फुफा बहला-फुसलाकर अपने ले गया। परिवार के लोगों द्वारा किशोरी को इधर-उधर काफी तलाश किया। मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में किशोरी के पिता ने आरोपी फुसा बबलू निवासी देवकली थाना सुनगढ़ी जिला कासगंज के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी फुफा को नगर के बदायूँ स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।