रंजिशन गल्ला व्यापारियों में हुई मारपीट, एक हुआ घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशान्त जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के गल्ला मंडी के दो व्यापारियों में आज रविवार की दोपहर रुपए लेन-देन को लेकर चल रही आ रही रंजिश को लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित व्यापारी ने घटना के संबंध में एक तहरीर थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने घायल को मेडीकल परीक्षण के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है। नगर के मोहल्ला संख्या चार निवासी गल्ला व्यापारी शिवम माहेश्वरी एवं मोहल्ला संख्या एक खैरी रोड निवासी संजीव माहेश्वरी रुपए के लेन-देन को लेकर कुछ दिन पहले कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया। रविवार की दोपहर इसी बात को लेकर शिवम माहेश्वरी के घर के सामने कुछ लोगों ने आकर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया। जिसमें शिवम मुंह पर मारपीट में चोट लगने से घायल हो गया। जिसके बाद घायल शिवम ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने घायल शिवम को मेडाकल परीक्षण के लिए भेज कर घटना की जांच में जुट गई है।