किसान गोष्ठी में कृषि के आधुनिक तरीकों को समझाया

किसान गोष्ठी में कृषि के आधुनिक तरीकों को समझाया

निष्पक्ष जन अवलोकन।प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बृहस्पतिवार को विकास खंड अंबियापुर परिसर में कृषि विभाग तत्वावधान में एक किसान मेला और गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों को कृषि के आधुनिक तरीकों से विस्तार से समझाया गया। एडीओ कृषि अंजार अहमद ने किसान को बताया कि फसलों की बेहतर देखभाल, उर्वरकों का सही उपयोग और समय पर फसलों की सिंचाई की जाए तो फसलों की पैदावार में काफी वृध्दि हो सकती है। उन्होने कहा कि किसानों को अपनी फसलों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए नए तरीकों और तकनीकी के बारे हमेशा जागरुक रहना चाहिए। इसके अलावा जल संचयन और सिंचाई के नए तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। जिससे फसलों को पानी की कमी से बचाया जा सके। उन्होने किसानों को फसल बीमा और वित्तीय सहायता के विकल्पों के बारे में भी समझाया। जिससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जा सके। अंत में सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की भी जानकारी गोष्ठी में दी। साथ ही यहां विभिन्न कंपनी की ओर से स्टॉल लगाकर उर्वरकों और दवाइयां के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं ब्लाक प्रमुख के पति डीपी भारती, सुरेश पाल, बृजपाल, प्रदीप कुमार, गौरव कुमार, नरेंद्र कुमार, महेंद्र पाल, पशुधन प्रसार अधिकारी पि्रंयका माहेश्वरी, राकेश कुमार, देवकीनन्दन, मुकेश चौहान आदि लोग।