आंबेडकर पार्क एवं प्रतिमा के सौन्दर्यीकरण को सौंपा ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी। शनिवार को नगर की डा.आबेंडर समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष उमेश सागर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर के मोहल्ला संख्या पांच के होली चौक के निकट स्थित डा.भीमराव आम्बेडकर पार्क की चारदीवारी काफी समय से क्षतिग्रस्त है, जिसमें संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा वर्तमान में सीमेन्ट की बनी हुई लगी है। जिसको समिति मंच बनवाकर शासन के अनुदान द्वारा संगमरमर के पत्थर की मूर्ति लगवाना, चारों तरफ सौन्दर्यकरण, विद्युत इलेक्ट्रॉनिक लाइटें पार्क की रंगीन-पुताई एवं बैठने की सीटें, फर्श टाइल द्वारा तथा पानी का समर टैंक संहित समिति कार्य करवाना चाहती है। जिसका प्रस्ताव नगर पालिका परिषद बोर्ड की मीटिंग द्वारा प्रस्तावित किया जाए। समिति ने शासन द्वारा अनुदान के माध्यम से उक्त कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत कराकर कार्य शीघ्र करवाने की मांग की है। इस मौके पर जगदीश प्रसाद, देवकरण सागर, धनपाल सिंह, महेंद्र पाल, ब्रजपाल सिंह, सल्लू भारती, गंगा सहाय आदि मौजूद रहे।