बिल्सी में 107 में से एक शिकायत का हुआ निस्तारण
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी। माह के पहले शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम रिपुदमन सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों की समीक्षा भी की। इस दौरान यहां 107 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से एक ही शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका। सभी शिकायतों को संबंधित विभाग अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। यहां ज्यादातर शिकायतें राजस्व, बिजली, पूर्ति, भूमि विवाद से जुड़ी थी। इस दौरान कई अधिकारी गैरहाजिर रहे। जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मौके पर सीओ उमेश चंद्र, तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता, बीडीओ सतीश चंद्र सैनी, एसडीओ शोएब अंसारी, जेई दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।