बिल्सी में भक्तों ने किया महाकाल का भव्य श्रृंगार
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी। नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर में सोमवार की रात भोलेनाथ के भक्तों ने महाकाल का अदभुत श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शन के लिए यहां देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। बताते कि बाबा का श्रृंगार प्रत्येक सोमवार बदल-बदल कर स्वरुप में किया जाता है। साथ ही बाबा के भजनों पर भक्त जमकर झूमे। बाद में यहां बाबा की आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके् कुलदीप वार्ष्णेय, सौरभ बाबू, मुन्नालाल, उज्ज्वल वाष्र्णेय, उमेश वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय, अर्चित आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भी भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया।