क्रिकेट महाकुंभ के नौवें दिन अयेला स्ट्राइकर्स और चीत राइफल्स ने मारी बाजी
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार)। आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के नौवें दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलों में अयेला स्ट्राइकर्स और चीत राइफल्स ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने मैच जीत लिए। पहला मैच मुरकिया नाइट राइडर्स और अयेला स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। मुरकिया नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अयेला स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। जवाब में मुरकिया नाइट राइडर्स की टीम 66 रन पर सिमट गई। अयेला स्ट्राइकर्स ने 65 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया। टीम के दीपक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला चीत राइफल्स और जगनेर कैपिटल्स के बीच हुआ। चीत राइफल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। विपक्षी टीम जगनेर कैपिटल्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन 121 रन पर ऑल आउट हो गई। चीत राइफल्स ने 15 रन से यह मुकाबला जीत लिया। चीत राइफल्स के बोबी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के मुख्य अतिथि दरोगा प्रशांत कुमार और दरोगा अनुज चौधरी रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन कर्ता सुधीर गर्ग गुड्डू के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार, प्रधान धर्मपाल सिंह, प्रधान धर्मवीर और समाजसेवी माधव गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। आयोजन की व्यवस्थाओं में मुकेश सिंघल, सुनील बंसल, नवीन राजावत, हृदेश मंगल, पवन सिकरवार, श्यामसुंदर शर्मा, अवधेश परमार, गुड्डू परमार, केपी राजपूत, संदीप भास्कर, कोमल सिकरवार, आकाश चौहान, जीतेश सिकरवार, पिंटू सिकरवार और आकाश धाकरे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के दौरान सूरज शर्मा भकरिया की बेहतरीन कमेंट्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और मुकाबलों को और भी रोमांचक बना दिया।