क्रिकेट महाकुंभ: छठे दिन दिगरौता टाइटन्स और लादूखेड़ा केपटाउन की शानदार जीत
निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महाकुंभ के छठे दिन का रोमांचक आगाज दो बड़े मुकाबलों के साथ हुआ। पहले मैच में दिगरौता टाइटन्स ने बृथला ग्लेडियेटर्स को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। दिगरौता टाइटन्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। बृथला ग्लेडियेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। विपक्षी टीम ने यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए दिगरौता टाइटन्स के धर्मेंद्र को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। दूसरे मुकाबले में लादूखेड़ा केपटाउन और खेरागढ़ कमेटी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। टॉस जीतकर लादूखेड़ा केपटाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जवाब में खेरागढ़ कमेटी की टीम 64 रन पर सिमट गई, और लादूखेड़ा केपटाउन ने यह मुकाबला 87 रनों से अपने नाम कर लिया। नीरज के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन का समापन विजेता टीमों और मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू द्वारा पुरस्कृत करने के साथ हुआ।