गन्ना छीलने गए किसानों को दिखी अपने दो बच्चों के साथ बाघिन वनकर्मी सो रहे चैन की नींद

गन्ना छीलने गए किसानों को दिखी अपने दो बच्चों के साथ बाघिन वनकर्मी सो रहे चैन की नींद

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी।

हरगांव/सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र हरगांव के एक गांव में गन्ना छीलने गए किसानों को गन्ने के खेत के पास बाघिन अपने दो शावकों के साथ दिखाई दी।जिससे किसानों सहित क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।सूचना के बावजूद भी वनाधिकारी सहित वनकर्मी कुंभकर्णी नींद में मस्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत वन क्षेत्र हरगांव की ग्राम नयागांव फीरोजपुर के किसान जब गन्ना छीलने गांव के दक्षिण स्थित गन्ने के खेत में गए हुए थे।तभी वहां पर गन्ने के खेत के पास एक बाघिन अपने दो शावकों के साथ रास्ते से होकर गुजरी। जिसे देखकर किसान भय खाकर भाग पड़े। तब से क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है।सूचना देने के बावजूद वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारी कुंभकर्णी नींद में मस्त है।