कानून को आपनी जागीर समझने वाले बेखौफ दबंगो ने घर मे घुसकर युवती की पिटाई कर घर का सामान किया तहस नहस
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत के मोहल्ला गोठवनपुरवा में दबंगो ने घर में घुसकर एक युवती की पिटाई करने के साथ गैस का चूल्हा तोड़ दिया। युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला गुठवनपुरवा निवासी राजेश्वरी देवी ने बताया कि उसका पति राजू सुढियामऊ में कार्य करता है। 15 दिन पूर्व बच्चों-बच्चो में लड़ाई झगड़ा हुआ था। लेकिन तब कोई विवाद उत्पन्न नही हुआ था। रविवार को राजेश्वरी घर पर नही थी उसकी पुत्री मोहिनी घर में अकेली थी तभी आरोपी बाबू व बराती घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उसकी पुत्री ने मना किया तो उसको लाठी-डन्डों से मारा पीटा और घर में रखा गैस का चूल्हा तोड़फोड़ दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।