विधायक द्वारा किया गया पंचायत भवन का उद्घाटन.. भारी संख्या में जुटे ग्रामीण
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
खीरी प्रयागराज मेजा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खरका कंचनपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक राजमणि कोल एवं स्थानीय जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह पटेल के द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद प्रधान खरका नीरेंद्र कुमार निषाद द्वारा स्थानीय भाजपा विधायक राजमणि कोल का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक द्वारा खरका गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करके उसे जनता को समर्पित कर दिया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है। पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि जनता का नाजायज खर्च से बचत होगी। इसी क्रम में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य राजेश पटेल द्वारा जन्मदिवस समारोह आयोजन मंडल एवं उपस्थित लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया और आगे बताया कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार विकास की नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान दर्जनों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता प्रदान कराई गई तथा कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम आयोजक नीरेंद्र निषाद द्वारा विधायक जी के जन्म दिवस समारोह में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबुआन द्विवेदी,रामाश्रय शुक्ला,अशोक पांडे,रेवती पाल,शंकर दयाल,विनोद कुमार मिश्रा,सत्येंद्र कुमार,संतरा देवी,प्रीति निषाद,रवि सिंह,आर. पी.सिंह,बृजेश शुक्ला, रमा शंकर त्रिपाठी,शिव बदन शुक्ला,पंकज मिश्रा,जोगेंद्र तिवारी, सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।