एण्टी करप्शन-विजिलेन्स टीम की कार्यवाही से आहत लेखपालों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन

एण्टी करप्शन-विजिलेन्स टीम की कार्यवाही से आहत लेखपालों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। आज शनिवार को तहसील में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय आह्वान पर लेखपालों के खिलाफ एण्टी करप्शन-विजिलेन्स टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही से आहत होकर धरना दिया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है जिसका सम्बन्ध जनता से सीधे होता है। जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से सम्बन्धित संदर्भ निस्तारण हेतु लेखपाल के पास ही आते हैं। इसके अलावा विविध कारणों से असंतुष्ट व्यक्ति लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एण्टी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। एण्टी करप्शन कार्यालय द्वारा सामान्य शिकायत के आधार पर वास्तविक तथ्यों का परीक्षण किए बगैर शिकायतकर्ता को उकसाकर स्वयं बोल बोल कर शिकायती प्रार्थनापत्र लिखवाया जाता है और प्री ट्रैप जांच की कागजी औपचारिकता कर उसी दिन अथवा अगले दिन लेखपाल को फंसाने के विविध प्रयास करके गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेखपाल को सामने मिलने पर शिकायतकर्ता द्वारा जबरन उसकी जेब, हाथ, वाहन, कक्ष में पैसा रख दिया जाता है। टीम द्वारा जबरन पकड़कर लेखपाल के हाथ में पैसा रखवाकर अथवा पाउडर लगाकर अथवा अपने पाउडर लगे हाथ से लेखपाल का हाथ पकड़कर, पानी के गिलास में धुलवाये जाते हैं। दिनांक दो जनवरी जिला गाजीपुर की तहसील कासिमाबाद में लेखपाल को जबरन ट्रैप की घटना कारित की गयी। इसी तरह अन्य स्थानों पर लेखपालों के साथ टीम द्वारा किया गया। लेखपालों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत एण्टी करप्शन और विजिलेन्स विभाग को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत करने की कृपा करें एवं जनपद लखनऊ में सम्बन्धित सर्तकता अधिष्ठान कर्मचारी एवं रिश्तेदार के अवैध कब्जे एवं अवैध प्लाटिंग की जांच करवाकर कठोर कार्यवाही करने की कृपा करें। इस मौके पर लेखपाल विनोद कुमार सिंह, विजेंद्र पाल सिंह, हरिओम सिंह, विनय कुमार, सूरज कुमार भारती, राजेंद्र कुमार, मोहम्मद आरिश, अनुराग त्रिपाठी, रनजीत सिंह, संजय कुमार, कमल सिंह, प्रदीप कुमार, दिव्या भारती, लवी, गरिमा, धर्मपाल सिंह, प्रभान सिंह, रमाकांत शर्मा, हरपाल सिंह, प्रदीप सक्सेना आदि उपस्थित रहे।