शिविर में 53 किसानों ने कराया फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन

निष्पक्ष जन अवलोकन

शिविर में 53 किसानों ने कराया फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन बिल्सी(बदायूँ)। शनिवार को तहसील परिसर में फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन कराए जाने को लेकर एक मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यहां पहुंच कर क्षेत्र के 53 किसानों ने अपना फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन कराया। एसडीएम रिपुदमन सिंह ने किसानों का जागरुक करते हुए कहा कि यदि किसानों का 20 जनवरी तक फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उनकी सम्मान निधि की किस्त पर रोक लगा दी जाएगी। इसलिए किसानों को चाहिए कि वह समय रहते अपना फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन करा ले। शासन ने निर्देश जारी कर दिए है कि जिस किसान की फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। उसको मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को रोक दिया जाएगा। जिसके लिए गांव-गांव शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। साथ ही लेखपाल से लेकर अधिकारी भी इसको लेकर किसानों को गांव में जाकर जागरुक कर रहे है। इस मौके पर तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार बदन सिंह समेत क्षेत्र के 10 सीएससी केंद्र संचालक भी मौजूद रहे।