अवैध खनन को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, खोदा गया रास्ता
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
खीरी, प्रयागराज। थानाध्यक्ष खीरी आशीष सिंह द्वारा अवैध खनन को रोकने हेतु सख्त कदम उठाए गए। जिसके तहत जिन घाटों में अवैध खनन की सूचना थी वहां पर पहुंचकर उक्त सभी संभावित स्थल पर पहुंचने वाले सभी रास्तों को जेसीबी के माध्यम से खुदवा दिया गया तथा मुख्य चौराहों पर खनन वाहनों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस लगा दिए गए है। वार्ता के दौरान आशीष सिंह द्वारा बतलाया गया कि थाना क्षेत्र में अवैध खनन पहले से ही बंद है। शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर और अधिक सतर्कता बरतने हेतु रास्तों में जेसीबी के माध्यम से गढ्ढे करा दिए गए है और साथ ही साथ किसी भी स्थिति में अवैध खनन थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी स्थान पर नहीं होने दिया जाएगा।