प्रयागराज सड़क हादसे में युवक की मौत:सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा, कपड़े की लगाता था फेरी
प्रयागराज में सड़क हादसे में संभल की युवक की मौत हो गई। युवक प्रयागराज में कपड़े की फेरी लगाकर अपने परिवार के लिए मजदूरी करता था। युवक संभल के तहसील चंदौसी के थाना कुढ़फत्तेह गढ़ क्षेत्र के गांव दियौरा खास का है।अजय कुमार के परिजनों ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर कपड़े की फेरी लगाता था। मेहनत मजदूरी करने के बाद पैसे कमाकर परिवार के पालन पोषण के लिए घर भेजता था। बीते दिन सड़क पार करते समय प्रयागराज में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक के दोस्तों से इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया।सड़क हादसे में संभल के युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण भूरे कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।