खेत में पानी लगाकर मशीन की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र को पिकअप ने रौंदा, बेटे की मौत
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
बारा प्रयागराज बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव की बड़ी नहर पर सिंचाई के लिए खेत में पानी लगा कर मशीन की रखवाली कर रहे किसान और उसके बेटे को मुर्गा लदी पिकअप गाड़ी ने बुधवार भोर में रौंद दिया। इससे किसान के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता घायल हो गया है। घटना के बाद चालक पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।सोनवर्षा के आशीष उर्फ लंबरदार पटेल अपने 13 वर्षीय बेटे ऋषभ के साथ खेत में पानी लगाया था। रात में दोनों मशीन की रखवाली करने के लिए नहर की पटरी पर सो गए। बुधवार की भोर मुर्गा लदी गाड़ी पुलिस से बचने के लिए नहर पकड़कर वह सड़वा या जारी बाजार से होकर निकलने वाली थी। जल्दबाजी के चक्कर गाड़ी ने पिता-पुत्र को रौंद दिया।इससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से सोनवर्षा गांव में सनसनी फैल गई। किशोर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र था। घटना से परिवार एवं गांव में मातम छा गया है। हल्का दरोगा अखिलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर चालक और गाड़ी की तलाश की जा रही है।