बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते होते टला
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। कस्बे के अंतर्गत मोहल्ला महावीर नगर में एक लोहे का जर्जर विधुत पोल एक मकान के ऊपर गिर गया. जिससे मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गृह स्वामिनी का कहना है कि उक्त विधुत पोल काफी दिनों से जर्जर हालत में खड़ा हुआ था. विधुत विभाग को उक्त समस्या से अवगत भी कराया गया था. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।.
कस्बे के मोहल्ल्ला निवासी मंजू गुप्ता पत्नी आदेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे घर के सामने एक विधुत पोल जर्जर हालत में काफी दिनों से खड़ा था. जो कि गुरूवार की दोपहर लगभग 2 बजे टूट कर मेरे मकान पर गिर गया। जिससे मेरे मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त जर्जर विधुत पोल के सम्बन्ध में कई बार सम्बंधित अधिकारियों को शिकायत ककी गई लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. उक्त विधुत पोल को गिरे हुए चौबीस घंटे से अधिक समय हो चुका है लेकिन अभी तक विधुत पोल को हटवाया नहीं गया है।.
वहीँ इस सम्बन्ध में जब अवर अभियंता भरथना राजकमल से बात की गयी तो उनका कहना था कि उक्त विधुत पोल को हटवाने के लिए टीम को निर्देशित कर दिया गया है। देर शाम तक पोल को हटवा दिया जायेगा।