शंकरगढ़ में नही थम रहा सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल,

वन विभाग व नायब तहसीलदार पर लगा मिलीभगत का आरोप

शंकरगढ़ में नही थम रहा सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का खेल,

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

शंकरगढ़(प्रयागराज) उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा एंटी भू माफिया टीम का गठन किया गया है, और सरकार की जमीन पर कब्जा कर रहे भू - माफियाओं के लिए धर पकड़ कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है । लेकिन क्या सच में इन भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई हो रही है । सरकार लगातार गांव समाज व तालाब की जमीन से कब्जा हटवाए जाने का ढिंढोरा पीट रही है । वहीं शंकरगढ़ स्थिति मवैया पहलवान में एके इंफ़्रा ड्रीम सिटी के द्वारा हो रहे प्लाटिंग में भू माफियाओं द्वारा वन विभाग से सटी सरकारी जमीन को भी प्लाटिंग करने से नही छोड़ रहे हैं ,जिसको लेकर शंकरगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम प्रसाद केसरवानी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है।लेकिन फिर भी सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले भू माफियाओं के हौसले आज भी बुलंद हैं।दरअसल सूत्र बताते हैं कि शंकरगढ़ के मवैया पहलवान में एके इंफ़्रा ड्रीम सिटी और अभयपुर में भू माफिया ज्ञान शाहू प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर किसानों की जमीन लेकर प्लाटिंग कर रहा है । दरअसल किसानों से जमीन की खरीदारी नहीं करते बल्कि सीधे कच्चे कागजों के सहारे जमीन लेकर सीधे खरीदार को बेच देते हैं । यानी बड़ी स्टांप की चोरी , सब कुछ जानते हुए भी तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने आंखें मूंदे बैठे हैं । कई वर्षों से चल रहे इस गड़बड़ झाले पर जिम्मेदारों की चुप्पी संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दी है।जो नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल शंकरगढ़ कस्बे में हो रही सरकारी जमीनों पर कब्जे व स्टांप चोरी के मामले में शक के दायरे में रहता है प्रशासन उसी नायब तहसीलदार व लेखपाल से पूरे प्रकरण की जांच करवाती है । ऐसे में जांच रिपोर्ट क्या होगी ,आसानी से समझा जा सकता है दरअसल शंकरगढ़ कस्बे में बीते कई सालों से खाली पड़ी बेशकीमती सरकारी जमीनों पर कब्जे का खेल चल रहा है ।