व्यापारियों को फंसाकर ठगी करने के आरोप में वाहन चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त गिरफ्तार,
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। व्यापारियों को फंसाकर ठगी करने के आरोप में वाहन चेकिंग के दौरान 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार, 03 अदद नम्बर प्लेट व 06 अदद मोबाइल बरामद हरगांव सीतापुर--- पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सर्वसंबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान कार से जा रहे 04 अभियुक्तों.आवान अली पुत्र अशफाक अली निवासी ग्राम सुठियाना थाना पढुवा जनपद लखीमपुर खीरी, खालिद पुत्र इन्तजार खां निवासी ग्राम सुठियाना थाना पढुवा जनपद लखीमपुर खीरी, हकीउल्ला पुत्र करमुल्ला निवासी ग्राम मिर्जागंज थाना निघासन जनपद लखीमपुर खीरी, अतीक खां पुत्र सफीक खां निवासी ग्राम सुठियाना थाना पढुवा जनपद लखीमपुर खीरी को रेलवे क्रासिंग बह्द ग्राम बेनीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है।जामा तलाशी में मौके से 01 अदद कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई व 03 अदद नम्बर प्लेट, 06 अदद मोबाइल बरामद हुए है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम चारों लोग मिलकर कार पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व्यापारियों को फंसाते और ठगी करते हैं। इसी काम से हम चारो लोग लखनऊ से वापस आ रहे थे। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट होने के कारण हमने पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार को नहीं रोका था। पकड़े गये व्यक्तियो द्वारा सामूहिक रूप से एक राय होकर कार पर झूठा, कूटरचित नम्बर प्लेट फर्जी जानते हुए असली के रूप मे छद्म रूप से धोखाधडी हेतु प्रयोग किया गया है। हरगांव पुलिस ने पकडे गये उक्त व्यक्तियो के विरुद्ध मु.अ.सं. 07/2025 धारा 3(5) / 318(4) / 319(2) / 336(3) / 338 / 340(2) बीएनएस पंजीकृत कर चालान मा.न्यायालय किया गया। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। पुलिस ने अभियुक्तों से बरामदगी में-06 अदद मोबाइल फोन, 04 अदद रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट, एक अदद कार आई-20, रंग लाल बरामद की है।अभियुक्तों को पकडने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 योगेश कुमार शंखधार, उ0नि0 लल्ला गोस्वामी, हे0का0 रवि पाठक, का0 कासिम, का0 विनोद कुमार, का0 अर्पित सिंह, का0 विक्रान्त कुमार, का0 योगेश कुमार मौजूद रहे।इन अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है -- हकीउल्ला उपरोक्त- 1.मु0अ0स0 177/2017 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना निघासन जनपद खीरी 2- मु0अ0स0 298/21 धारा 323/504/506/324 भा0द0वि0 थाना निघासन जनपद खीरी 3- 173/2012 धारा 352/504/506 भा०द०वि० थाना सिंघाई जनपद खीरी 4- 174/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंघाई जनपद खीरी आपराधिक इतिहास अभियुक्त अतीक खां उपरोक्त- मु0अ0स0 158/24 धारा 323/504 भा0दवि0 थाना पडुआ जनपद लखीमपुर खीरी।