सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक तम्बौर ने किया फर्जी क्लीनिक को सीज
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक तम्बौर ने किया फर्जी क्लीनिक को सीज सीतापुर--- सीतापुर जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर सीएचसी अधीक्षक तंबौर ने सघन निरीक्षण करके तंबौर कस्बे के अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक को जांचोपरांत सीज करने की कार्रवाई की।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हरि पाल सिंह के निर्देशन मे सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तम्बौर अधीक्षक ने सघन जांच करते हुए कस्बे में चल रहे फर्जी क्लीनिक को सीज कर कार्रवाई की।आप को बताते चलें कि कस्बा तंबौर में काफ़ी दिनो से चल रहे अवैधरूप से बंगाली डॉक्टर का क्लीनिक चल रहा था।डाक्टर क्लीनिक के साथ मे लैब भी चला रहा था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर प्रभारी मनोज कुमार ने चेक करके उसे सीज कर दिया। बंगाली डाक्टर का नाम शीबा विशवास है। जो विगत कई वर्षो से कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के गेट के सामने खोल रखा गया था।