भजन गायक मिश्रा बंधुओं ने दिया महाकुंभ का आमंत्रण:
महाकुंभ में पायलट बाबा के शिष्य महामंडलेश्वर शैलेशानंद के आश्रम पहुंचे जुड़वा भाई
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियों को लेकर जहां एक तरफ प्रशासन के अधिकारी जुटे हुए हैं, वहीं अब साधु और संत भी लोगों को 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए अपने ही अंदाज में आमंत्रण देने में जुटे हैं। जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर शैलेशानंद के आश्रम में पहुंचे जुड़वा भजन गायक मिश्रा बंधु ने भी भजन के माध्यम से लोगों को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया है।प्रयागराज में करछना के मुगारी के रहने वाले जुड़वा मिश्र बंधु सत्य प्रकाश मिश्र और देव प्रकाश मिश्र की उम्र महज 32 वर्ष है। भजनों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वर्तमान में इनके पौने चार करोड़ फालोवर हैं। यूट्यूब पर अब तक 150 से अधिक भजन इनके अपलोड हो चुके हैं। इनके भजनों को लोग लगातार पसंद कर रहे हैं। यह सोमवार को महाकुंभ क्षेत्र में जूना अखाड़ा के संत और पायलट बाबा के शिष्य महामंडलेश्वर शैलेशानंद के शिविर में पहुंचे। जहां से उन्होंने भजन के माध्यम से लोगों को प्रयागराज महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया।इलाहाबाद विश्विविद्यालय के संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे स्व. पं. विद्याधर मिश्र के दोनों भाई शिष्य रहे हैं। दोनों भाईयों ने महज 15 वर्ष की उम्र में 2006 से भजन की दुनियां में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया। जिसे आज करीब चार करोड़ लोग पसंद कर रहे हैं। मिश्र बंधुओं की गायकी के मुरीद यूपी के साथ ही कई अन्य राज्यों के लोग भी हैं। अभी तक इन्होंने दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, इंदौर, भोपाल, बिहार समेत कई अन्य राज्यों में अपनी प्रस्तुति दी है।