प्रयागराज हाईकोर्ट गेट नंबर तीन के पास लगी आग, फौरन पहुंची फायरब्रिगेड की टीम, गाड़ी जाम में फंसी

प्रयागराज हाईकोर्ट गेट नंबर तीन के पास लगी आग, फौरन पहुंची फायरब्रिगेड की टीम, गाड़ी जाम में फंसी

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन पर आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। हालांकि पहुंचने पर पता चला कि यह मॉक ड्रिल का हिस्सा था। मंगलवार को फायर ब्रिगेड को सूचना मिली की हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन के पास आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गई। हालांकि लौटते समय गाड़ी जाम में फंस गई।फायर ब्रिगेड के जवानों ने सड़क बेतरतीब तरीके से खड़ी कार को उठाकर एक किनारे किया। इसके बाद दमकल की गाड़ी बाहर निकल सकी। जाम के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जाम की समस्या का निदान नहीं निकल पा रहा है। अगर कभी कोई इमरजेंसी हो गई तो इस जाम की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।