दुनिया में कोई ऐसा अमीर नही जो एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति को खरीद सके जिला मंत्री राजेश तिवारी
निष्पक्ष जन अवलोकन।
विजय शुक्ला।
प्रयागराज।दुनिया में कोई ऐसा अमीर नही जो एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति को खरीद सके यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा से आई०टी०आई० कंपनी के समीप एक पान विक्रेता के शॉप पर नैनी प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला मंत्री एक विशेष कार्य से फूलपुर गए हुए थे और लौटते वक्त अपने सबसे प्रिय मित्र वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर श्री मिश्रा से अभीष्ट मुलाकात की।जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक सम्बन्ध हैं। जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर श्री मिश्रा से बिना मिले आगे नही बढ़ते।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दुनिया में कोई ऐसा अमीर नही जो एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति को खरीद सके क्योंकि एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति ईश्वर का परम भक्त होता है और सत्य एवं न्याय के सिवाय वह किसी में भी नही रम सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित समाजसेवी पं० विजय कान्त पाण्डेय ने कहा कि जिला मंत्री ने एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति के उपमा को बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता भरी वाणी में विवेचना की है।वास्तव में एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति केवल व केवल सच्चे प्रेम से ही मिल सकता है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,समाजसेवी पं० विजय कान्त पाण्डेय एवं एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के उप मंत्री राकेश सिंह सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।